आज से नहीं शुरू होगी इंडिगो की सुबह वाली पटना-रांची सेवा
पटना : इंडिगो एयरलाइंस ने 28 अक्टूबर से 30 मार्च तक के लिए बने विंटर शेडयूल में 1 नवंबर से रांची के लिए नयी सेवा शुरू करने का स्लॉट लिया है. जारी शेडयूल के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6E49 सुबह 9.05 में रांची से उड़ कर पटना आयेगी और फ्लाइट संख्या 6E499 बन कर सुबह […]
पटना : इंडिगो एयरलाइंस ने 28 अक्टूबर से 30 मार्च तक के लिए बने विंटर शेडयूल में 1 नवंबर से रांची के लिए नयी सेवा शुरू करने का स्लॉट लिया है. जारी शेडयूल के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6E49 सुबह 9.05 में रांची से उड़ कर पटना आयेगी और फ्लाइट संख्या 6E499 बन कर सुबह 9.35 में रांची जायेगी. लेकिन स्लॉट लेने के बावजूद गुरूवार से इंडिगो की सुबह वाली पटना रांची सेवा शुरू नहीं होगी. इसकी वजह व्यावहारिक कठिनाइयां हैं.
टिकटों की बुकिंग अब तक नहीं शुरू हुई है. यदि टिकटों की बुकिंग शुरू भी कर दी जाये तो टिकट फुल होने में कम से कम तीन-चार सप्ताह लगेंगे. तब तक सर्दी शुरू हो जायेगी और धुंध व कुहरे के कारण सुबह नौ बचे पटना एयरपोर्ट की दृश्यता विमानों के उतरने लायक नहीं रहेगी. यह स्थिति दिसंबर के साथ-साथ कमोबेश पूरे जनवरी बनी रहेगी. धुंध खत्म होने के बादअब फरवरी में ही इसके शुरू होने के आसार हैं.
चंडीगढ़-भुवनेश्वर सेवा भी जनवरी के बाद
विंटर शेडयूल में गो एयर ने चंडीगढ़ से पटना होते भुवनेश्वर तक विमान सेवा शुरू करने का शेडयूल लिया है. जारी शेडयूल के अनुसार फ्लाइट संख्या G8515 चंडीगढ़ से चलकर शाम 6.25 में पटना पहुंचेगी और शाम 8.55 में यहां से भुवनेश्वर के लिए उड़ेगी. लेकिन अब तक टिकटों कि बुकिंग शुरू नहीं होने और एक महीने बाद ही धुंध और कुहारे का मौसम शुरू होने के कारण यह सेवा भी अधर में लटकी है और फरवरी से पहले इसके शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.