Advertisement
बिहार के 100 फीसदी घरों में बिजली पहुंचने की आज मुख्यमंत्री करेंगे घोषणा
पटना : बिहार के 100 फीसदी घरों में बिजली पहुंचने की घोषणा गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक समारोह के दौरान करेंगे. इस समारोह का आयोजन बापू सभागार में किया गया है. प्रदेश के सभी घरों में बिजली पहुंचाने संबंधी हर घर बिजली योजना मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनाओं में शामिल थी. केंद्र सरकार ने […]
पटना : बिहार के 100 फीसदी घरों में बिजली पहुंचने की घोषणा गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक समारोह के दौरान करेंगे. इस समारोह का आयोजन बापू सभागार में किया गया है. प्रदेश के सभी घरों में बिजली पहुंचाने संबंधी हर घर बिजली योजना मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनाओं में शामिल थी. केंद्र सरकार ने इस मॉडल को सौभाग्य योजना में शामिल किया था.
बिहार में इस योजना को पूरा होने का तय समय 31 दिसंबर था, लेकिन केंद्र सरकार की सूचना के मुताबिक इसे 25 सितंबर को ही पूरा कर लिया गया. समय पूर्व लक्ष्य प्राप्ति में सराहनीय योगदान के लिए आठ जिला पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होने वालों में कुमार रवि (पटना), शीर्षत कपिल अशोक (मधुबनी), हिमांशु शर्मा (अररिया), मो सोहैल (मुजफ्फरपुर), महेंद्र कुमार (किशनगंज), त्यागराजन एसएम (नालंदा), राहुल कुमार (बेगूसराय), नवल किशोर चौधरी (कैमूर) शामिल हैं.
मुख्य सचिव दीपक कुमार का निर्देश है कि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संबंधित सभी पदाधिकारी उसी तिथि को मुख्यालय लौट जायेंगे. सामान्य प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार, पहली नवंबर को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों की ओर से छठा स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement