पटना : लौहपुरुष पटेल की वजह से देश अखंड : सपा

पटना : बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति व दूर दृष्टि की वजह से ही आज देश अखंड है. उन्होंने भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 9:11 AM
पटना : बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति व दूर दृष्टि की वजह से ही आज देश अखंड है.
उन्होंने भारत की एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे महापुरुष के आदर्शों की जानकारी युवा पीढ़ी को मिलनी चाहिए. जयंती समारोह का संचालन प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने किया. पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो सीता सरोजनी, डॉ सच्चिदानंद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, कुंदन मिश्र सहित अन्य नेताओं ने लौह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Next Article

Exit mobile version