पटना : बस दुर्घटना में विद्युत विभाग को एक करोड़ रुपये का झटका
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र_ के धनुकी मोड़ के समीप 26 अक्टूबर को हुई बस दुर्घटना में विद्युत विभाग को एक करोड़ का झटका लगा है. दरअसल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी. इस कारण 132 केवी के फतुहा से गायघाट ग्रिड में आने वाली संचरण लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हो गया था. […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र_ के धनुकी मोड़ के समीप 26 अक्टूबर को हुई बस दुर्घटना में विद्युत विभाग को एक करोड़ का झटका लगा है. दरअसल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी. इस कारण 132 केवी के फतुहा से गायघाट ग्रिड में आने वाली संचरण लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस मामले में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अंदेशा जताते हुए अगमकुआं थाने में अभियंता अरविंद कुमार की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.
इसमें एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जतायी गयी है. बताते चलें कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गयी थी.जबकि दो दर्जन यात्री जख्मी हुए थे. इधर टावर गिरने की स्थिति में चार दिनों तक बिजली संकट पटना सिटी में कायम थी. हालांकि कंपनी की ओर से अस्थायी टावर बना वैकल्पिक व्यवस्था में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी है.