14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : धसना गिरने से आधे दर्जन बच्चे घायल, एक बच्ची की मौत

खगड़िया : बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली बहियार मे धसना गिरने से छह बच्चे घायल हो गये, जबकि मिट्टी के नीचे दब जाने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को 10 बजे के करीब घटित हुई. मृत बच्ची की पहचान चौढली हल्का बासा निवासी अरविंद भगत की सात वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी […]

खगड़िया : बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली बहियार मे धसना गिरने से छह बच्चे घायल हो गये, जबकि मिट्टी के नीचे दब जाने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को 10 बजे के करीब घटित हुई. मृत बच्ची की पहचान चौढली हल्का बासा निवासी अरविंद भगत की सात वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में की गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नंदनी अपनी बड़ी बहन 10 वर्षीय पायल एवं चार चचेरे भाई-बहन के साथ समीप के बहियार में मिट्टी काट रही थी. समीप के दिनेश मल्लिक की 11 वर्षीया पुत्री भी उन बच्चों के साथ मिट्टी काटने लगी. इसी दौरान सुरंग में तब्दील हो चुके गड्ढे का धसान गिरने से सभी बच्चे दब गये. जिप बच्चों के सिर मिट्टी से बाहर थे, वे सभी तो बच गये, लेकिन मिट्टी के नीचे पूरी तरह दब जाने के कारण सात वर्षीया नंदनी ने तत्काल दम तोड़ दिया.

घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रेलर पर मक्का लाद कर रहे मजदूर दीपक शर्मा सूचना मिलने पर अन्य मजदूरों के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने साहस दिखाते हुए कुदाल से मिट्टी खोदकर पहले मृत बच्ची के शव को बाहर निकाला और पीएचसी भिजवाया. उसके बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर पीएचसी पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर सीओ अमित कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रहमानी पीएचसी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं, परिजनों की चीत्कार से पीएचसी के आसपास का माहौल गमगीन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें