पटना : तेजस्वी ने बहाना बनाकर रद्द की यात्रा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कटाक्ष किया है कि घोटाला-भ्रष्टाचार करने वाले नैतिकता बांट रहे हैं. तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर यात्रा को रद्द कर दिया गया है. वे जान गये हैं कि झूठ से जनता अब झांसे […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कटाक्ष किया है कि घोटाला-भ्रष्टाचार करने वाले नैतिकता बांट रहे हैं.
तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर यात्रा को रद्द कर दिया गया है. वे जान गये हैं कि झूठ से जनता अब झांसे में नहीं आने वाली है. तेजस्वी यादव को खुद को आइने के सामने खड़ा कर अपना विश्लेषण करना चाहिए.
तेजस्वी में वो संयम और सहनशक्ति नहीं है जिससे राजनीति होती है. वे अकुलाहट में हैं. उनकीअकुलाहट चेहरे पर दिखती है. पूरा देश जानता है कि बिहार में लाठी संस्कृति वाली सियासत किसकी देन है. अपराधियों को किस राजनीतिक दल से संरक्षण मिलता है.