पटना : हर घर को मिला बिजली कनेक्शन : सुशील मोदी

पटना : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि इस साल दीवाली से एक सप्ताह पहले 11 करोड़ लोगों के प्रदेश में हर घर को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया. इसी बिहार में 15 साल पहले पटना, भागलपुर, गया मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को भी पूरी बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 7:12 AM
पटना : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि इस साल दीवाली से एक सप्ताह पहले 11 करोड़ लोगों के प्रदेश में हर घर को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया. इसी बिहार में 15 साल पहले पटना, भागलपुर, गया मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को भी पूरी बिजली नहीं मिलती थी. लालटेन ही गांव की पहचान हुआ करते थे, उस राज्य के सभी गांवों में पिछले साल बिजली पहुंचा दी गयी.
साथ ही एनडीए सरकार ने पूर्ण विद्युतीकरण से लालटेन युग को समाप्त कर दिया है, लेकिन कुछ लोग आज भी उसी मानसिकता में बने रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट-2019 में 23 पायदान की छलांग के साथ भारत 77वें स्थान पर आ गया है.

Next Article

Exit mobile version