पटना : बिहार के 20 डीएसपी आज एसपी बन सकते हैं. बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्ताव के बाद दिल्ली में आज बैठक होनी है. इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार भी शामिल होंगे. निर्णय होने के बाद बिहार के 20 पदाधिकारी डीएसपी से एसपी बनेंगे.सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2016 में 13 और 2017 में आठ पदाधिकारियों को आईपीएस बनाया जाना है. 60 अधिकारियों का नाम केंद्र को सात-आठ माह पहले भेजा गये हैं. इनमें से 20 नामों पर केंद्र के स्तर से मुहर लगनी बाकी है.आईजी पुलिस मुख्यालय पारसनाथ के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी की अध्यक्षतावाली बोर्ड की सिफारिश पर अब गृह विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) विचार करेगा. इसके बाद पात्र पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी पद पर प्रोन्नति दी जायेगी.
सूबे में डीएसपी की कमी होगी खत्म, 357 पुलिस निरीक्षकों और समकक्ष अधिकारी डीएसपी में होंगे प्रोन्नत
पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कमी जल्दी ही खत्म होने की उम्मीद जगी है. पुलिस मुख्यालय तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए होनेवाली औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है.सरकार से 357 पुलिस निरीक्षकों और समकक्ष स्तर के अधिकारियों को डीएसपी पद पर प्रोन्नति देने की सिफारिश की जा चुकी है. डीजीपी बोर्ड ने विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद गृह विभाग को भेजे प्रस्ताव में रिक्त पदों का ब्योरा भी भेज दिया है. वर्तमान में डीएसपी के दो सौ से अधिक पद रिक्त हैं. आगे जैसे-जैसे पद खाली होता जायेगा, वैसे शेष पदों पर चयनित पुलिस निरीक्षकों को प्रोन्नति मिलती जायेगी.