16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेंगे तेज प्रताप , पटना के फैमिली कोर्ट में दायर की अर्जी

पटना : लगभग साढ़े पांच महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे. हाल ही में वृंदावन से लौटे तेज प्रताप ने गुरुवार को ही पटना सिविल कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी के फैमिली […]

पटना : लगभग साढ़े पांच महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे. हाल ही में वृंदावन से लौटे तेज प्रताप ने गुरुवार को ही पटना सिविल कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी.
यह अर्जी हिंदू मैरेज एक्ट 13(1 ए) के तहत दायर की गयी है, जिसका केस नंबर 1208/2018 है. इसकी सुनवाई 29 नवंबर को होगी. हालांकि इस मामले में लालू परिवार का कोई सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते तेज प्रताप
दायर याचिका में तेज प्रताप ने कहा है कि वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नहीं रहना चाहते. दोनों के बीच आपसी तालमेल नहीं है, ऐसे में कोर्ट तलाक की अनुमति दे. तेज प्रताप यादव की शादी इसी साल 12 मई को पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी.
चार महीने से अलग-अलग रह रहे थे ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव !
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी छह माह में भी नहीं चल पायी. तलाक की अर्जी देने के मामले में लालू परिवार से जुड़े राजद सूत्रों का कहना है कि तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच शादी के 10-15 दिन बाद ही खटपट शुरू हो चुकी थी. कहा जा रहा था कि तेज प्रताप की राजनीति महत्वाकांक्षा को उनकी पत्नी ऐश्वर्या हवा दे रही हैं.
इस दौरान तेज प्रताप ने खुद कहा था कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही. हालांकि, इसके बाद यह मामला निबट गया. सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या-तेज प्रताप करीब चार महीने से अलग-अलग रह रहे थे. तलाक की खबर सुनने के बाद ही ऐश्वर्या अपने मां-पिता के साथ राबड़ी आवास पर पहुंची.
सुलह की कोशिशें हुईं शुरू रास्ते से लौटे तेज प्रताप
तलाक की खबर फैलते ही दोनों प्रतिष्ठित सियासी परिवारों के बीच सुलह की कोशिशें शुरू हो गयी हैं. खबर के तुरंत बाद तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद से मिलने के लिए रांची रवाना हो गये थे, लेकिन उनको बीच रास्ते से ही वापस बुला लिया गया. देर शाम ऐश्वर्या भी अपने पिता चंद्रिका राय और मां के साथ लालू आवास पहुंचीं. राबड़ी देवी के बुलावे पर लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती भी 10 सर्कुलर रोड पहुंचीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें