छठ पर्व पर पटना से सिकंदाराबद व हबीबगंज के बीच स्पेशल ट्रेन

पटना : छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना से सिकंदराबाद व हबीबगंज स्टेशन के बीच नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 02791/92 सिकंदराबाद पटना छठ स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को सिकंदराबाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 2:59 AM
पटना : छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना से सिकंदराबाद व हबीबगंज स्टेशन के बीच नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 02791/92 सिकंदराबाद पटना छठ स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को सिकंदराबाद से 18.20 बजे खुलकर 12 नवंबर को3 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में 02792 पटना–सिकंदराबाद 16 नवंबर को पटना जंक्शन से 13.00 बजे खुल कर 17 नवंबर को 23.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इसी तरह पटना और हबीबगंज के एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो से 19 नवंबर से किया जायेगा. गाड़ी संख्या 01657 हबीबगंज पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 08, 11, 16 एवं 19 नवंबर तक चलेगी.
पटना जंक्शन से यह ट्रेन 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे हबीबगंज पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर पूर्व मध्य रेलवेके मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आम्रपाली बिहार संपर्क क्रांति एवं वैशाली एक्‍सप्रेसका परिचालन अब लखनऊ के बजाय ऐशबाग होते हुए किया जायेगा.यह नियम अगले 13 नवंबर तक मान्य रहेगा.

Next Article

Exit mobile version