पश्चिम दरवाजा से लेकर मच्छरहट्टा तक सजी पटाखों की अवैध दुकानें
पटना : तमाम निर्देशों के बावजूद शहर में पटाखा की अवैध दुकानें सजने लगी हैं. पटना सिटी का इलाका इससे खास प्रभावित है. खाजेकलां थाने के पश्चिम दरवाजा से लेकर मच्छरहट्टा तक सड़क के दोनों तरफ काफी संख्या में गैर लाइसेंसी दुकानें लग रही हैं. डीएम कुमार रवि ने निरीक्षण के दौरान इन दुकानों पर […]
पटना : तमाम निर्देशों के बावजूद शहर में पटाखा की अवैध दुकानें सजने लगी हैं. पटना सिटी का इलाका इससे खास प्रभावित है. खाजेकलां थाने के पश्चिम दरवाजा से लेकर मच्छरहट्टा तक सड़क के दोनों तरफ काफी संख्या में गैर लाइसेंसी दुकानें लग रही हैं. डीएम कुमार रवि ने निरीक्षण के दौरान इन दुकानों पर कार्रवाई की बात कही है.
वहीं, डीएम ने दीपावली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अहम निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि पटाखे केभंडारण व बिक्री हेतु विस्फोटक अधिनियम-1884 (संशोधित) एवं विस्फोटक नियमावली 2008 के आलोक में अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना किसी भी व्यक्ति की ओर से पटाखा की बिक्री व भंडारण अधिनियम और नियमावली का उल्लंघन है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई किये जाने का प्रावधान किया गया है.
कार्रवाई के साथ तैयारी के निर्देश : जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों के अलावा अधीक्षक पीएमसीएच, अधीक्षक एनएमसीएच, उपाधीक्षक गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी और जिला अग्निश्मन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाजेकलां थाना अंतर्गत पश्चिम दरवाजा से लेकर मच्छरहट्टा तक सड़क के दोनों तरफ काफी संख्या में गैर लाइसेंसी पटाखों की दुकानें लगायी जाती है तथा अधिकांश दुकानदारों के पास ज्वलनशील पटाखों को बुझाने के लिए पानी व बालू नहीं रहता है. फलस्वरूप आग लगने की प्रबल संभावना बनी रहती है. इस पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.