तेज प्रताप यादव के साथ क्रूरता से कैसे पेश आने लगी घर की ”लक्ष्मी” बहू, …उठ रहे सवाल
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद से सूबे के सबसे बड़े परिवार के बीच उभरे मतभेद सामने आ गये हैं. वहीं, यह भी सवाल उठने लगे हैं कि घर की ‘लक्ष्मी’ बहू अपने पति तेज प्रताप के […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद से सूबे के सबसे बड़े परिवार के बीच उभरे मतभेद सामने आ गये हैं. वहीं, यह भी सवाल उठने लगे हैं कि घर की ‘लक्ष्मी’ बहू अपने पति तेज प्रताप के साथ कैसे क्रूरता से पेश आने लगी हैं. शादी के बाद बेटे और नई-नवेली बहू के साथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंची राबड़ी देवी ने कहा था कि उनकी बहू ‘लक्ष्मी’ का रूप है. जब से उसने घर में कदम रखा है, तब से घर में खुशियां आनी शुरू हो गयी हैं. राबड़ी ने कहा था कि, ”मेरी बहू लक्ष्मी जैसी है. घर में बहू के पैर पड़ने से पहले ही खुशियों ने कदम रखना शुरू कर दिया.”
वहीं, तेज प्रताप यादव ने अदालत में दाखिल की गयी अपनी तलाक की अर्जी में उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी क्रूरता के साथ पेश आती थीं. इस संबंध में तेजप्रताप यादव के अधिवक्ता यशवंत कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता. मुझे मेरे मुवक्किल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच सामंजस्य नहीं है. इसलिए वे तलाक चाहते हैं.’’बताया जाता है कि पिछले चार माह से अपने पिता चंद्रिका राय के घर में रह रही हैं. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही तेज प्रताप दंपती के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. मालूम हो कि ऐश्वर्या राय की शादी इसी साल 12 मई को बड़े ही धूमधाम से हुई थी.
विवादित बयान देने के लिए जाने-जानेवाले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पार्टी के अंदर उन्हें अहमियत नहीं दी जा रही है. कहीं न कहीं, वह खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं. लेकिन, उनके भाई तेजस्वी यादव ने किसी तरह का मतभेद होने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने इसे मीडिया के दिमाग की उपज करार दिया था. उसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती ने कहा था कि उनके भाइयों में आपस में नहीं बन रही है. इसके बाद लालू प्रसाद का कुनबा फिर खबरों में आ गया. हालांकि, मीसा भारती ने अपने बयान का आशय कुछ और बताते हुए विवाद को समाप्त करने की कोशिश की.
इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में महिलाओं के जीवन संघर्ष पर शुक्रवार को आयोजित एक पेंटिंग प्रदर्शनी का उदघाटन ऐश्वर्या राय ने किया. यह पेंटिंग प्रदर्शनी सात नवंबर तक चलेगी. हालांकि, इस समारोह में तेज प्रताप यादव को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह समारोह में उपस्थित नहीं हो सके. पेंटिंग प्रदर्शनी में करीब आधे घंटे तक रहीं ऐश्वर्या काफी गुमसुम रहीं. लोगों द्वारा बात करने की कोशिश किये जाने पर मौके पर उपस्थित उनकी मां डॉ पूर्णिमा राय ने ऐश्वर्या के कम बोलने की बात कहते हुए लोगों को मना कर दिया.