तेज प्रताप की तलाक याचिका को लेकर मीडिया सुर्खियों पर बोले तेजस्वी, ये सार्वजनिक मुद्दे नहीं
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव द्वारा दायर की गयी तलाक की याचिका पर मीडिया सुर्खियों को लेकर शनिवार को नाखुशी जाहिर की और कहा कि पारिवारिक मामलों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. तेज प्रताप ने शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के […]
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव द्वारा दायर की गयी तलाक की याचिका पर मीडिया सुर्खियों को लेकर शनिवार को नाखुशी जाहिर की और कहा कि पारिवारिक मामलों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. तेज प्रताप ने शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए याचिका दायर की थी. तेज प्रताप और राय की शादी छह महीने पहले ही हुई थी.
तेजस्वी ने कहा कि एक महिला कांस्टेबल की मौत के बाद कल बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर आये थे. यह एक गंभीर मुद्दा है तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिए चिंता की बात है और मीडिया द्वारा इसे सही ढ़ंग से दिखाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि लेकिन शाम तक सब कुछ भूला दिया गया और एक परिवार में घटित बातें आकर्षण का केंद्र बन गयी. ये सार्वजनिक मुद्दे नहीं है.
पटनास्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पिछड़ा-अतिपिछड़ा सम्मेलन में बोलते हुए राजद के युवा नेता एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उक्त बातें कही. तेजस्वीने आगे कहा कि पटनास्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह हुई हंगामेकी खबर शाम होते ही गायब हो गयीएवंकुछ (तेज प्रताप एवं ऐश्वर्या के बीचतलाक मामला) और ही खबर चलने लगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो खबर नहीं थी, वही दिखाया गया और खबरों में निजी बातों को दिखाया गया.तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाया जाता है. उन्होंने कहा, मुझे जो जिम्मेवारी मिली हैमैं पूरा कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें…तेज प्रताप की बिगड़ी तबीयत, जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि परिवारों में मनमुटाव हो जाते है और उनका समाधान भी हो जाता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण का तेज प्रताप की राजनीतिक संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा,‘‘तेज प्रताप की तलाक याचिका राजनीतिक रूप से किसी को भी प्रभावित क्यों करेगी? अपनी पत्नी से अलग होने के बावजूद क्या नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने और क्या भाजपा ने चुनाव नहीं जीता.
मालूम हो कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी 12 मई 2018 को बड़ी ही धूमधाम से पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. प्रदेश के सियासी गलियारों में साल की सबसे चर्चित शादी महज पांच महीनेबाद ही एकबारफिर चर्चामेंआ गया है. अब तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी टूटने के कगार पर है. तेज प्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. जिसके बाद लालू परिवार एक बार फिर से मुश्किल में घिरगया है. वहींतेजप्रताप की तलाक याचिकापर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है.
ये भी पढ़ें…पटना से लेकर रांची तक तेज प्रताप को मनाने की जद्दोजहद, लालू से मिलने पहुंचे रांची