पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि राज्य में अभी गठबंधन की सरकार है. हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं. लेकिन, जब अपने बूते राज्य में सरकार बनेगी तभी कैलाशपति मिश्र का सपना पूरा होगा. मोदी शनिवार को रवींद्र भवन में स्व. मिश्र की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम का संयोजन भाजपा के विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने किया. इस मौके पर कैलाशपति मिश्र के संसदीय जीवन पर आधारित पुस्तक विविध आयाम के तीसरे खंड का विमोचन भाजपा नेताओं ने किया. मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि बिहार में अपने बूते सरकार बने.
सुशील मोदी ने कहा कि कैलाश जी का पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित रहा. उन्होंने कहा कि कैलाश जी न तो समता पार्टी से गठबंधन और न अलग झारखंड के पक्ष में थे. लेकिन, जब पार्टी का फैसला हो गया तो वे वे पूरी तरह पार्टी के निर्णय के साथ थे. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि देश में और बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बने. दिल्ली का तो सपना पूरा हो गया अब बिहार का सपना पूरा करना है. राज्य में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने पूरा जीवन जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने में लगा दिया. उन्होंने कैलाश जी की प्रतिमा के निर्माण पर कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर उनकी प्रतिमा को लगवायेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कैलाश जी से जुड़े संस्मरण बताये और कहा कि उनके जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है. पटना में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मौके पर कहा कि कैलाश जी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे. पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण में लगा दिया.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे बेहतर संगठन कर्ता के साथ-साथ बेहतर प्रशासक भी थे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज के जीवन में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है. राजनैतिक जीवन में उच्च आदर्श का पालन करना चाहिए. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कैलाश जी सपनों के भारत का निर्माण नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि शास्त्री नगर सीआइडी कॉलोनी पार्क में उनकी प्रतिमा लगना चाहिए. सभा को सांसद सीपी ठाकुर, हरि मांझी, विधायक नीतीन नवीन, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी सहित पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, सम्राट चौधरी. अनिल सिंह, पूर्व मंत्री सुखदा पांडे, भाजपा प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने भी संबोधित किया.