पटना : बीएड कॉलेजों पर कसेगा शिकंजा पीपीयू ने गठित की जांच कमेटी

राजभवन के निर्देश का नहीं कर रहे पालन पटना : राजभवन के आदेश के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन आने वाले बीएड कॉलेजों पर सख्ती बढ़ा दी है. शनिवार को सभी बीएड और एमएड कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक हुई. बैठक में राजभवन के निर्देश का पालन करने की सख्त हिदायत बीएड और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 5:31 AM
राजभवन के निर्देश का नहीं कर रहे पालन
पटना : राजभवन के आदेश के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन आने वाले बीएड कॉलेजों पर सख्ती बढ़ा दी है. शनिवार को सभी बीएड और एमएड कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक हुई.
बैठक में राजभवन के निर्देश का पालन करने की सख्त हिदायत बीएड और एमएड कॉलेजों को दी गयी. प्रत्येक बीएड और एमएड कॉलेजों को प्रतिमाह छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, फोटोग्राफ एवं डाटा राजभवन को भेजना आवश्यक बताया गया. अगर किसी कॉलेज द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है, तब राजभवन के निर्देशानुसार विवि की कमेटी ऐसे कॉलेजों का औचक निरीक्षण करेगी. गलत पाये जाने पर उसकी अनुशंसा के आलोक में राजभवन उनकी मान्यता को रद्द कर देगा.
इसके साथ ही इस मौके पर राजभवन के निर्देश के बारे में सभी कॉलेजों के प्राचार्य को जानकारी दी गयी. बीएड एप की नोडल पदाधिकारी डॉ तनुजा ने एप से संबंधित जानकारी दी. तकनीकी एवं सैद्धांतिक तथ्यों पर चर्चा की. कई कॉलेजों ने एप पर किसी भी तरह की जानकारी अपलोड नहीं की थी. ऐसे कॉलेज प्रशासन की जम कर क्लास लगायी गयी. पीपीयू के 20 बीएड कॉलेजों ने पिछले माह अपनी फोटो, कॉलेज का स्टेटस, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या एवं उनकी उपस्थिति तथा कॉलेजों से संबंधित आंकड़ों को इस एप पर अपलोड नहीं किया था. राजभवन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
पांच सदस्यीय कमेटी की गयी गठित
इस संदर्भ में विवि ने पांच सदस्यीय एक जांच कमेटी का गठन किया. कार्यशाला इस बात की जांच-पड़ताल ए‌वं उन कारणों की समीक्षा के लिए थी कि आखिर जानकारी अपलोड क्यों नहीं की गयी. इस बैठक में विस्तार से सभी प्राचार्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. विवि की कमेटी ने उनकी त्रुटियों के सुधार हेतु न सिर्फ सुझाव दिया बल्कि उसके त्वरित निष्पादन की बात भी कही. प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य, प्रो कमल प्रसाद बौद्ध, टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य आदि ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version