16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण की मार : पटना की हवा लगातार हो रही ‘गंदी’, अब भी नहीं दिख रही सुधार की कोई गुंजाइश

पटना : पटना की हवा लगातार कई दिनों से बेहद प्रदूषित बनी हुई है़ पटना के साथ प्रदूषण की इस रेस में मुजफ्फरपुर भी शामिल हो गया है. मुजफ्फरपुर की हवा अत्यधिक प्रदूषित और पटना की हवा इससे थोड़ी कम प्रदूषित है. इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमश: गुुरुवार की शाम पांच बजे […]

पटना : पटना की हवा लगातार कई दिनों से बेहद प्रदूषित बनी हुई है़ पटना के साथ प्रदूषण की इस रेस में मुजफ्फरपुर भी शामिल हो गया है. मुजफ्फरपुर की हवा अत्यधिक प्रदूषित और पटना की हवा इससे थोड़ी कम प्रदूषित है.
इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमश: गुुरुवार की शाम पांच बजे 313 और 289 दर्ज किया गया. हालांकि कुछ दिनों पहले पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 322 पार कर गया था. कुल मिला कर पटना की हवा पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा प्रदूषित हुई है़ इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि ठंड में प्रदूषण कम होने की गुंजाइश बेहद कम है, क्योंकि इस मौसम में वाहनों का धुआं वातावरण में अधिक समय तक बना रहता है.
हवा में सबसे ज्यादा पीएम 2.5 : बिहार के इन दोनों शहरों की हवा में सबसे ज्यादा पीएम 2.5 है. इसका सबसे ज्यादा उत्सर्जन वाहनों के धुएं से होता है़ आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक माह पहले तक पटना में वायु की गुणवत्ता संतोषजनक रही थी. इसमें पटना में पीएम 2.5 की मात्रा 50 माइक्रॉन के नीचे तक पहुंच गयी थी. हालांकि पटना में हवा की गुणवत्ता मोडरेट अर्थात संवेदनशील कैटेगरी में लंबे समय तक रही है. इस कैटेगरी में वायु की गुणवत्ता का सूचकांक सौ से एक सौ बीस के बीच तक सिमट गया था. वर्तमान में ये सूचकांक दो से तीन गुना अधिक हो गया है.
इधर दिन भर जाम से भी परेशान रहे लोग
पटना : दिन भर राजधानी की सड़कों पर रह-रह कर जाम लगता रहा. दीघा कुर्जी रोड में दोपहर भयंकर जाम लगा रहा और सीएम का कारकेड भी जाम में फंसा रहा.
हालांकि ट्रैफिक एसपी अजय कुमार ने कहा कि सीएम स्टीमर से दीघा घाटों के निरीक्षण में गये थे और कारकेड में उनकी कार मौजूद नहीं थी. इसी तरह एग्जीबिशन रोड से दक्षिणी चिड़ैयाटाड़ पुल तक जाम लगा रहा, इसमें कई स्कूल बस फंसे रहे. बारी पथ में हथुआ मार्केट से लेकर मछुआ टोली तक भी भीषण जाम लगा रहा, जिसमें कई एंबुलेस घंटो फंसे रहे.
इसी तरह बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड में भी जाम लगा रहा. बेली रोड में राजाबाजार से जगदेवपथ तक दिन भर गाड़ियां रेंगती रही और रह-रह कर जाम लगता रहा. राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में जाम की वजह धनतेरस और दीपावली के कारण सड़क पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें