पटना : सत्ता में आये तो तमिलनाडु की तर्ज पर 69% आरक्षण : तेजस्वी यादव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी सरकार आयी तो सूबे में तमिलनाडु की तर्ज पर 69 फीसदी आरक्षण का वादा पूरा होगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान में गैर बराबरी को मिटाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी. यह आर्थिक स्थिति सुधारने का मैकनिज्म नहीं है. […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी सरकार आयी तो सूबे में तमिलनाडु की तर्ज पर 69 फीसदी आरक्षण का वादा पूरा होगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान में गैर बराबरी को मिटाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी. यह आर्थिक स्थिति सुधारने का मैकनिज्म नहीं है.
अगर सरकार गरीब सवर्णों को आरक्षण देना चाहती है, तो पहले आर्थिक-शैक्षिक जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करे. इसके आधार पर गरीब सवर्णों का आंकड़ा निकाल कर उनके लिए बजट में विशेष इंतजाम किया जाये. तेजस्वी शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजद के अतिपिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि लोगों के बीच यह भ्रम फैलाया गया है कि राजद सिर्फ एम-वाई की पार्टी है. राजद गरीब, गुरबों, वंचितों, शोषितों सबकी पार्टी है.
लालच होता तो हम भी होते मुख्यमंत्री :
तेजस्वी ने कहा कि अगर लालच होता तो आज मैं बिहार का सीएम होता. लेकिन, फिर गरीबों की लड़ाई कौन लड़ता? लालू जी ने कभी मनुवादियों से समझौता नहीं किया. सम्मेलन को प्रधान महासचिव आलोक मेहता, रामानुज प्रसाद, सलीम परवेज, तनवीर हसन, रामबदन राय ने संबोधित किया.