पटना : कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में करूंगा काम : तारिक अनवर
पटना : कांग्रेस में 20 साल बाद एनसीपी से घर वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस की खोयी प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने दूसरे दलों में शामिल पुराने कांग्रेसियों से भी घर वापसी की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस के […]
पटना : कांग्रेस में 20 साल बाद एनसीपी से घर वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस की खोयी प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने दूसरे दलों में शामिल पुराने कांग्रेसियों से भी घर वापसी की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.
इसलिए नयी परिस्थितियों में वे बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. वे शनिवार को सदाकत आश्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे.
वे एनसीपी से कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार बिहार आये थे. तारिक अनवर ने कहा कि एनसीपी में शामिल होने के बाद भी वे कांग्रेस की विचारधारा पर काम करते रहे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की एनडीए सरकार को जनविरोधी बताया और कहा कि पिछले साढ़े चार साल में इस सरकार ने जनता से किया वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था आदि को लेकर लोग परेशान हैं. पहली बार शुक्रवार को बिहार में पुलिस विद्रोह हुआ. इन सबसे पता चलता है कि सरकार की हाथ से चीजें निकल गयी हैं. इसलिए कांग्रेस के लिए जमीन पूरी तरह तैयार है.
ये रहे मौजूद : अभिनंदन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद, अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विजय शंकर दूबे, अनिल कुमार शर्मा, श्याम सुंदर सिंह धीरज, डॉ समीर कुमार सिंह, अमिता भूषण, भावना झा, प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश राम, बंटी चौधरी, एचके वर्मा, राजेश राठौड़, विजय शंकर मिश्रा, शरीफ अहमद रंगरेज सहित अन्य मौजूद थे.