पटना : अपने बल पर सरकार बना कर कैलाश जी के सपनों को पूरा करें कार्यकर्ता : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कार्यकर्ताओं का आहवान् करते हुए कहा है कि राज्य में अभी गठबंधन की सरकार है. हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं.लेकिन, जब अपने बूते राज्य में सरकार बनेगी तभी कैलाशपति मिश्र का सपना पूरा होगा. ये बातें शनिवार को रवींद्र भवन में स्व मिश्र की छठी पुण्यतिथि […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कार्यकर्ताओं का आहवान् करते हुए कहा है कि राज्य में अभी गठबंधन की सरकार है. हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं.लेकिन, जब अपने बूते राज्य में सरकार बनेगी तभी कैलाशपति मिश्र का सपना पूरा होगा. ये बातें शनिवार को रवींद्र भवन में स्व मिश्र की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम का संयोजन विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने किया. मौके पर कैलाशपति मिश्र के संसदीय जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन भाजपा नेताओं ने किया.
पार्टी के लिए समर्पित रहा पूरा जीवन : सुशील मोदी ने कहा कि कैलाश जी का पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित रहा. उन्होंने कहा कि कैलाश जी न तो समता पार्टी से गठबंधन और न अलग झारखंड के पक्ष में थे.
लेकिन, जब पार्टी का फैसला हो गया तो वे वे पूरी तरह पार्टी के निर्णय के साथ थे. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि देश में और बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बने. दिल्ली का तो सपना पूरा हो गया अब बिहार का सपना पूरा करना है. राज्य में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उन्होंने पूरा जीवन जनसंध और भाजपा को मजबूत करने में लगा दिया. उन्होंने कैलाश जी की प्रतिमा के निर्माण पर कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर उनकीप्रतिमा को लगवायेंगे. मौके पर विधायक नीतिन नवीन, संजीव चौरसिया व अन्य मौजूद थे.
लगनी चाहिए प्रतिमा : राधामोहन
पटना : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कैलाश जी से जुड़े संस्मरण बताये और कहा कि उनके जैसे लाखों कार्यकर्ताओं ंके बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है. पटना में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कैलाश जी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत थे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे बेहतर बेहतर प्रशासक भी थे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज के जीवन में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है. राजनैतिक जीवन में उच्च आदर्श का पालन करना चाहिए.
कांग्रेस अधिनायकवाद की पक्षधर : भूपेंद्र
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कैलाशपति मिश्र की श्रद्धांजलि सभा में कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र नहीं अधिनायकवाद की पक्षधर हैं. आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने लोकतांत्रिक भारत को अधिनायकवादी भारत बनाने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है. समाजवाद भी कुनबे की राजनीति करती है. कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कैलाश जी संगठन के लिए पूरी तरह समर्पित थे.