तेजप्रताप-ऐश्वर्य​तलाक मामला: तेजस्वी ने फोड़ा मीडिया पर ठीकरा, कहा, निजी मुद्दों पर चर्चा ठीक नहीं

पटना : लालू प्रसाद के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इशारों में ही पारिवारिक विवाद को हवा देने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सुबह तक चल रहा मामला (पुलिस हंगामा) शाम होते-होते अचानक बदल गया. ऐसी चीजों को दिखाया जाने लगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 6:41 AM
पटना : लालू प्रसाद के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इशारों में ही पारिवारिक विवाद को हवा देने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सुबह तक चल रहा मामला (पुलिस हंगामा) शाम होते-होते अचानक बदल गया.
ऐसी चीजों को दिखाया जाने लगा, जिसका कोई पब्लिक इंट्रेस्ट नहीं है. किसके घर में क्या खाना बना? घर में कौन क्या कर रहा है? ये दिखाने की बजाय विकास की बातों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग बिग बॉस ज्यादा ही देखने लगे हैं. लेकिन, इससे कुछ होना-जाना नहीं है. निजी और पारिवारिक बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा होगा, तो सीएम से लेकर पीएम तक नहीं बचेंगे.

Next Article

Exit mobile version