पटना : ऐश्वर्य​ से तलाक को लेकर बोले तेज प्रताप, काफी सोच समझ कर लिया फैसला, दुनिया लाख मनाये हम नहीं मानेंगे

पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मामले अभी सुर्खियों में है. अपने तलाक के फैसले पर अड़िग तेज प्रताप ने दूसरे दिन चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे मामा के लड़के ओम प्रकाश और नागमणि ने मुझे मोहरा बनाया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 6:45 AM
पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मामले अभी सुर्खियों में है. अपने तलाक के फैसले पर अड़िग तेज प्रताप ने दूसरे दिन चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे मामा के लड़के ओम प्रकाश और नागमणि ने मुझे मोहरा बनाया है और अब वो हमारा तमाशा बना रहे हैं. मैं अपने फैसले पर अडिग हूं, बदलने वाला नहीं हूं.
उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश ने मेरी मां से पता नहीं क्या कहा कि वो मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. जब मेरी एश्वर्या के साथ झड़प हुई, तो मैंने ओम प्रकाश को बताया, उसने कहा-तलाक दे दो. हम कभी शादी नहीं करना चाहते थे. तेज प्रताप ने कहा कि जब मेरा एेश्वर्या से झगड़ा हुआ, तो उसने खुद कहा कि तुम मुझे तलाक क्यों नहीं दे देते.
मैंने इस बारे में पापा-मम्मी से बात की, लेकिन वो मेरी बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं. हमने काफी सोच समझ कर फैसला लिया है, लाख दुनिया मनायेगी. लेकिन, हम नहीं मानेंगे, फिर चाहे पीएम ही पैरवी क्यों न करने आ जाएं. रांची रवाना होने से पहले तेज प्रताप ने कहा कि हमने कोर्ट में अर्जी दे दी है और अब न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. घुट-घुट कर जीने से अच्छा है कि रास्ता ही अलग हो जाये.
दिन भर सुलह का होता रहा प्रयास
तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच सुलह की कोशिश दूसरे दिन भी सफल नहीं हो सकी. ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने शनिवार की दोपहर फिर राबड़ी आवास पहुंच कर मामले को सुलझाने की कोशिश की़ लेकिन, तेज प्रताप के रांची में होने की वजह से बातचीत पूरी नहीं हो सकी. तेज प्रताप की मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बहन मीसा भारती ने पूर्णिमा राय को मामला सुलझा लेने का भरोसा दिलाया. इससे पहले ऐश्वर्या के मां-पिता शुक्रवार को भी देर रात तक राबड़ी आवास में डटे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version