Loading election data...

बिहार : दारोगा अभ्यर्थियों ने पटना में पैदल मार्च कर किया अर्ध नग्न प्रदर्शन

पटना : बिहार में दारोगा अभ्यर्थियों ने रविवार को पैदल मार्च निकाल कर अर्ध नग्न प्रदर्शन करते हुए, जल्द नियुक्ति की मांग की.दारोगा अभ्यर्थियों ने पटनास्थित वीर शहीद कुंवर पार्क से पैदल मार्च शुरू हुआ. इसमें शामिल अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान होते हुए कारगिल चौक पहुंचे और अपनी मांगें रखी. यह प्रदर्शन करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 8:53 PM

पटना : बिहार में दारोगा अभ्यर्थियों ने रविवार को पैदल मार्च निकाल कर अर्ध नग्न प्रदर्शन करते हुए, जल्द नियुक्ति की मांग की.दारोगा अभ्यर्थियों ने पटनास्थित वीर शहीद कुंवर पार्क से पैदल मार्च शुरू हुआ. इसमें शामिल अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान होते हुए कारगिल चौक पहुंचे और अपनी मांगें रखी. यह प्रदर्शन करीब घंटे भर चला.

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के विज्ञापन संख्या 704/0511 व वर्ष 2004/2011 के अभ्यर्थी हैं. पिछले 26 अक्तूबर को पत्र के माध्यम से से 133 अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच कराने के लिए सभी उप महानिरीक्षक को निर्देश दिया गया है. जबकि मेरिट में उनका (133 अभ्यर्थी) का प्राप्तांक भी कम है. उन्होंने कहा कि प्राप्तांक अधिक होने के बावजूद उनकी न तो चिकित्सकीय जांच करायी जा रही है न नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, गृह विभाग के सचिव, बीएसएससी के अध्यक्ष व सचिव, डीजीपी (मुख्यालय) तथा जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर चिकित्सकीय जांच करा कर नियुक्ति पत्र देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version