दो घंटे भी नहीं टिकी निगम की कार्रवाई
पटना: शुक्रवार को दोपहर के 12 बजे थे. तीन पुलिसकर्मी, दो दर्जन नगर निगम के कर्मचारी तेजी से पंत चौराहे से बोरिंग रोड चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे. वह पूरे रौब में थे और पार्कि ग स्थल में मौजूद ठेले, खोमचे वालों को जबरन हटा रहे थे. पार्किग में लगे लिट्टी-चोखा व फास्ट फूड […]
पटना: शुक्रवार को दोपहर के 12 बजे थे. तीन पुलिसकर्मी, दो दर्जन नगर निगम के कर्मचारी तेजी से पंत चौराहे से बोरिंग रोड चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे. वह पूरे रौब में थे और पार्कि ग स्थल में मौजूद ठेले, खोमचे वालों को जबरन हटा रहे थे. पार्किग में लगे लिट्टी-चोखा व फास्ट फूड के ठेले को ट्रैक्टर पर लाद कर ले जाया जा रहा था. करीब आधे-पौन घंटे तक बोरिंग रोड व चौराहे के आसपास अवैध कब्जे को हटाने का अभियान चलाया गया.
आसपास के लोग नगर निगम की कार्रवाई को देख कर तमाशबीन बने हुए थे. चर्चा हो रही थी, अब गाड़ी खड़ी करने में मुश्किल नहीं होगी. निगम इसी तरह से सख्ती करे, तो सड़क और पार्किग स्थल से अतिक्रमण हट जायेगा. नगर निगम अमला पार्किग स्थल के बाद बोरिंग रोड मुख्य सड़क पर पहुंचा और यहां भी सड़क के किनारे मौजूद दुकानदारों को हटवा दिया. इस दौरान कुछ फुटपाथी कार्रवाई देख कर ही भाग खड़े हुए.
अभियान बना मजाक
अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर चर्चा छिड़ गयी. पहले व्यक्ति ने शुरू किया, मैं तो बहुत तेज बाइक से पंत चौराहे की तरफ जा रहा था, तब तक देखा कि पार्किग में फिर से दुकानें लग गयी हैं, बाइक मोड़ लिया और सोचा कि यहीं चाऊमिन खाते हैं तब तक आप मिल गये. लेकिन मुङो यकीन नहीं हुआ. दूसरे ने पूछा क्यों? फिर पहला व्यक्ति मुखातिब हुआ, अरे यार दोपहर को मैं यही से गुजर रहा था तो देखा कि नगर निगम वाले ठेले वालों को मार-मार के भगा रहे हैं. दुकान तोड़ रहे हैं, गाड़ी में ठेला लाद रहे हैं. कार्रवाई देख कर लगा कि अब यहां दुकानें नहीं लगेंगी. लेकिन देखो ना नगर निगम की कार्रवाई दो घंटे भी नहीं टिक सकी. फिर से दुकानें सज गयी हैं. सारी सख्ती धरी रह गयी. दूसरे व्यक्ति ने कहा तो क्या
यह नयी बात है. हमेशा होता है. पिछले बार भी ऐसा ही हुआ था. अब दोनों के प्लेट में चाऊमिन खत्म हो गया था. दोनों ने प्लेट रखी और पैसा देकर चलते बने.
दो घंटे बाद ही फिर कब्जा
बमुश्किल दो घंटे बाद फिर से पार्किग स्थल व सड़क अतिक्रमणकारियों के कब्जे में चला गया. उन जगहों पर फिर से ठेले व अस्थायी दुकानें सज गयीं. शाम होते-होते पार्किग में दोबारा वैसी ही भीड़ लग गयी थी. शाम का नजारा देख दोपहर की कार्रवाई देखने वाले भौंचक थे. बोरिंग रोड के पार्किग स्थल में चाऊमिन का मजा ले रहे लोगों में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जबरदस्त चर्चा रही.