16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तलाक की अर्जी में तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर लगाये कई आरोप, कहा- भाइयों को लड़वाना चाहती थी ऐश्वर्या

पटना : अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में तलाक को लेकर दी अर्जी में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आरोपों के मुताबिक ऐश्वर्या दोनों भाइयों (तेजस्वी और तेज प्रताप) को लड़वाना चाहती थी. उसे तेज प्रताप की बहन की सलाह से भी चिढ़ थी […]

पटना : अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में तलाक को लेकर दी अर्जी में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आरोपों के मुताबिक ऐश्वर्या दोनों भाइयों (तेजस्वी और तेज प्रताप) को लड़वाना चाहती थी. उसे तेज प्रताप की बहन की सलाह से भी चिढ़ थी और परिवार को गंवार भी कहा था. तेज प्रताप यादव ने कोर्ट को दी अर्जी में शादी (12 मई) के बाद से एक सितंबर तक अपने और ऐश्वर्या के बीच हुई मनमुटाव का पूरा विवरण दिया है.
हालांकि राबड़ी आवास में अब भी सुलह का दौर जारी है. तेज प्रताप के अलावा उनके या उनकी ससुराल के परिवार का कोई भी सदस्य इस मामले में मीडिया से बात नहीं कर रहा. ऐश्वर्या की मां पूर्णिया राय और पिता चंद्रिका राय लगातार राबड़ी आवास पहुंच कर सुलह की कोशिशों में जुटे हैं.
बंद कमरे में अदालती सुनवाई की मांग : तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी तीन सेट में दी है. पहले सेट में हिंदू विवाह अधिनियम 13 (1) के तहत तलाक का है. दूसरे सेट में अधिनियम 14(1) के तहत इसमें एक वर्ष के अंदर तलाक की मांग की गयी है. तीसरे सेट में धारा 22 के तहत अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया बंद कमरे में करने और इसको प्रकाशित नहीं करने की मांग की गयी है.
लालू प्रसाद के सामने हुई थी दंपती में मारपीट : सिविल कोर्ट में दायर अर्जी में इस बात का भी जिक्र है कि उनके और उनकी पत्नी के बीच मारपीट तक की नौबत भी आयी थी और यह सब कुछ लालू प्रसाद की आंखों के सामने हुआ था. शिकायत के मुताबिक नौ जून और 11 जून को ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच लड़ाई हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे पर पानी फेंक दिया था. इस दौरान मारपीट भी हुई थी. इसके पहले जुलाई और अगस्त महीने में भी ऐश्वर्या और तेज प्रताप में लड़ाई हुई थी.
पिता के लिए मांग रही थी लोकसभा का टिकट : आरोपों के मुताबिक ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका प्रसाद के लिए सारण लोकसभा का टिकट भी मांग रही थी. इसके लिए वो लगातार तेज प्रताप पर दबाव बना रही थी. इसकी वजह से उनके बीच विवाद भी हुआ था. हनीमून के मसले पर भी दोनों में विवाद की बात कही जा रही है.
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी इंडोनेशिया के बाली में हनीमून मनाने जाना चाहती थी, जबकि वे धार्मिक प्रवृति के होने की वजह से ऐसा नहीं चाहते थे. आरोपों में ऐश्वर्या को सिगरेट व शराब का शौकीन भी बताया गया है. इन तमाम आरोपों के बावजूद ऐश्वर्या और उनके पिता चुप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें