पटना : एनडीए में सीट चिह्नित करने को बनेगी समन्वय समिति, भाजपा व जदयू के तीन-तीन नेता होंगे सदस्य
पटना : भाजपा और जदयू में बराबर-बराबर सों पर चुनाव लड़ने का फाॅर्मूला तय हो जाने के बाद अब राजग में सीट चिह्नित होने का काम शुरू होगा. एनडीए के सभी घटक दल किन- किन सीट पर चुनाव लड़ेंगे अब यह निर्णय होगा. इसको अंजाम देने के लिए एक समन्वय समिति बनाने की बात हो […]
पटना : भाजपा और जदयू में बराबर-बराबर सों पर चुनाव लड़ने का फाॅर्मूला तय हो जाने के बाद अब राजग में सीट चिह्नित होने का काम शुरू होगा. एनडीए के सभी घटक दल किन- किन सीट पर चुनाव लड़ेंगे अब यह निर्णय होगा. इसको अंजाम देने के लिए एक समन्वय समिति बनाने की बात हो रही है और यह लगभग तय भी हो गया है. समिति आठ सदस्यीय होगी, जिममें तीन-तीन नेता जदयू और भाजपा से होंगे जबकि लोजपा और रालोसपा से एक-एक नेता इसके सदस्य होंगे.
राज्य की कुल चालीस लोकसभा सीटों में से एनडीए का 33 पर कब्जा है. अकेले 22 सीट पर भाजपा का कब्जा है. लोजपा का छह, रालोसपा तीन और जदयू का दो सीट पर कब्जा है. संख्या बल में सबसे कम रहने ेक बाद भी जदयू और भाजपा बराबर सीट पर चुनाव लड़ेंगी.
अभी दोनों दल कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे यह तय नहीं है़ लेकिन, समझा जा रहा है कि भाजपा व जदयू 16-16 या 17-17 सीट पर चुनाव लडेंगी.
सीटों की सबसे अधिक नुकसान भाजपा को और सबसे अधिक लाभ जदयू को होगा. राज्य की छह सुरक्षित सीटों में से अभी भाजपा और लोजपा का तीन-तीन सीट पर कब्जा है. जदयू को भी सुरक्षित सीट में हिस्सेदारी देनी है चर्चा है कि तीनों दलों को दो- दो सीट मिलेगी.
अब भाजपा और लोजपा कौन- कौन सी सीट छोड़ेगी यह अभी तय नहीं है. इधर कमेटी में कौन लोग होंगे, यह सभी दलों का नेतृत्व तय करेगा. भाजपा पिछले चुनाव में हारी कुछ सीटों को नहीं छोड़ेगी. हर प्रमंडल में वह अवश्य अपनी उम्मीदवारी देगी. बताया जा रहा है कि सबसे अधिक समस्या भाजपा के पास होगी कि वह कौन सीट पर चुनाव लड़े और किस सीट को अपने सहयोगी के लिए छोड़े,
पीएम ने अरुण कुमार के लिए किया ट्वीट
रालोसपा के बागी सांसद अरुण कुमार के एनडीए से बाहर जाने की चर्चा के बीच पीएम मोदी ने अरुण कुमार को ट्वीट कर कहा है कि एनडीए की मजबूती में उनके जैसे साथी की जरूरत उन्हें है.
पूर्व प्रमुख गणेश राम समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल
पटना : राजद शिवहर जिला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख गणेश राम अपने समर्थकों के साथ रविवार को लोजपा में शामिल हो गये. लोजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री, पशुपति कुमार पारस ने गणेश राम सहित लोजपा में शामिल होने वाले सभी राजद समर्थकों को सदस्यता ग्रहण करायी.