Advertisement
पटना : कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसायीं लाठियां, धरने पर बैठ गये तेजस्वी
युवा राजद का राजभवन मार्च प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास, कई चोटिल पटना : सूबे में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च पर निकले राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने खूब लाठियां बरसायीं. वीरचंद पटेल पथ स्थिति राजद कार्यालय से निकल कर प्रतिबंधित क्षेत्र बेली रोड के रास्ते राजभवन जा […]
युवा राजद का राजभवन मार्च
प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास, कई चोटिल
पटना : सूबे में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च पर निकले राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने खूब लाठियां बरसायीं. वीरचंद पटेल पथ स्थिति राजद कार्यालय से निकल कर प्रतिबंधित क्षेत्र बेली रोड के रास्ते राजभवन जा रहे कार्यकर्ताओं को हड़ताली मोड़ के समीप खदेड़ा दिया गया. इस लाठीचार्ज में पार्टी के दर्जन भर से अधिक युवा कार्यकर्ता चोटिल हो गये. इनमें वैशाली के जिलाध्यक्ष संजय पटेल भी शामिल हैं, जिनको कमर में फ्रैक्चर हो गया है.
लाठीचार्ज से नाराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौके पर पहुंचे और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. सभी कार्यकर्ताओं की रिहाई के बाद उन्होंने धरना खत्म किया. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के नेतृत्व में उत्साहित राजद कार्यकर्ता आयकर गोलंबर के समीप पुलिस को धक्का देते हुए आगे बढ़े. उनको जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया गया. हड़ताली मोड़ के समीप भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी.
यहां से जबरन आगे बढ़ने पर पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने नीतीश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर चेतावनी दिये कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. जान बूझ कर लाठीचार्ज किया गया.
राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा गया ज्ञापन
हंगामे के बाद युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल व प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. इस प्रतिनधिमंडल में विधायक सुदय यादव, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सुनील राय, सतीश चंद्रवंशी, फुदैना रविदास शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement