Advertisement
पटना : राम मंदिर तो अयोध्या में ही बनेगा : सुशील मोदी
सरदार पटेल जयंती सह कृषक सम्मान समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट से की अपील राम मंदिर पर करें फैसला पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मस्जिद तो कहीं भी बन सकता है तो लेकिन मंदिर तो वहीं बनेगा जहां रामलला विराजते हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तो मंदिर निर्माण के पक्ष में […]
सरदार पटेल जयंती सह कृषक सम्मान समारोह का आयोजन
सुप्रीम कोर्ट से की अपील राम मंदिर पर करें फैसला
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मस्जिद तो कहीं भी बन सकता है तो लेकिन मंदिर तो वहीं बनेगा जहां रामलला विराजते हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तो मंदिर निर्माण के पक्ष में पैसला 2010 में ही दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट बी जल्द निर्णय ले. यह करोड़ों हिंदुओं के आस्था का सवाल है.
मंदिर निर्माण के वादे को हम भूल नहीं सकते यह हमारी प्राथमिकता में है. राम मंदिर को तोड़कर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण हुआ था. श्री मोदी रविवार को पटेल सामाजिक एकता परिषद की ओर से आयोजित पटेल जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करोड़ों हिंदुओं की आस्था और भावना से जुड़ा है. पिछले डेढ़ सौ साल से राम मंदिर पर फैसला नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह कहना कि राम मंदिर पर कोई जल्दीबाजी नहीं है. देश यह जानना चाहता है कि 29 नवंबर को सुनवाई क्यों नहीं हुई. कर्नाटक मामले में कोर्ट रात को एक बजे निर्णय दे सकता है लेकिन राम मंदिर पर कोई निर्णय नहीं हो रहा.
धारा 377 पर कोर्ट निर्णय ले सकता है लेकिन राम मंदिर के लिए समय नहीं है. न्यायपालिका और कार्यपालिका को इसपर जल्द फैसला लेना चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए. कोर्ट जन भावना को समझे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज रंजन पटेल ने की.
पीएम ने आर्थिक तौर पर देश को एक किया : वीरेंद्र
केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल राजनीति के सरदार थे. आदि शंकराचार्य ने सांस्कृतिक रूप से भारत को एक किया, पटेल ने भौगोलिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से एक किया. मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं.
किसानों को वो मजबूत करने में लगे हैं. किसान मजबूत होगा, तो देश की जीडीपी दहाई में पहुंच जायेगा. बिहार को भी ऊपर उठना है. देश में बदलाव के साथ विकास हो रहा है. पटेल को लोग नेता नहीं देवता मानेंगे. उन्होंने कहा कि इस्पात का धर दो लाख मंे उपलब्ध है. नोटबंदी से देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर ने कहा कि पटेल ने देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया था.
अगर पटेल पीएम हुए रहते तो कई समस्याओं का समाधान हो गया होता. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने पटेल को सम्मान नहीं दिया. दिल्ली में चार गज जमीन नहीं दी. पूर्व विधायक पटेल ने कहा कि अगर आज सरदार पटेल होते तो राम मंदिर ही नहीं कृष्ण जन्मभूमि में भी मंदिर का निर्माण हो गया रहता. कार्यक्रम को दीपक शर्मा, सीताराम पांडे व मनीष कुमार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement