पटना : कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय

दीप पर्व एवं छठ पर्व के अवसर पर संगीतमय संध्या पटना : बजरंगपुरी स्थित करण सम्राट कम्युनिटी हॉल में दीप पर्व एवं छठ के पावन अवसर पर संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कई पारंपरिक छठ गीतों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 9:16 AM
दीप पर्व एवं छठ पर्व के अवसर पर संगीतमय संध्या
पटना : बजरंगपुरी स्थित करण सम्राट कम्युनिटी हॉल में दीप पर्व एवं छठ के पावन अवसर पर संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कई पारंपरिक छठ गीतों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बनाया. कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने गणेश वंदना ‘मंगल के दाता रउआ बिगड़ी बनाईं जी’ गीत गाया.
उद्घाटन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मधु मंजरी ने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश के विजय का त्योहार है तो छठ बिहार की मिट्टी से जुड़ा एक ऐसा पारंपरिक त्योहार है जो सब को एक सूत्र में बांधता है. उन्होंने कहा कि महा लोकपर्व छठ के दौरान उगते सूरज की पूजा से पहले डूबते सूरज को अर्घ दिया जाता है जिसका विशिष्ट महत्व है. ऐसी महान परिपाटी किसी भी दूसरी सभ्यता में देखने को नहीं मिलती.
लोक गीतों से बांधा समां
लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने पटना के घाट पर हमहूं देबई अरगिया हे छठी मईया, केलवा के पात पर उगेलन सुरुज देवा झाँके-झुके, हे करेलू छठ बरतिया से उनके लागी, मारबो रे सुगवा धनुष से सुगा गिरे मुरझाए, उगीं हे सुरुज देव, होइल पूजन के बेर जैसे पारंपरिक गीतों के माध्यम से लोगों को छठ पर्व से जोड़ा.
उन्होंने करिया बदरी हो करिया बदरी काहे रोकले बानी बोलीं दिवाकर के डगरी, कहां लगबलु देरी आजु के दिनवा हो, दीनानाथ आजु के दिनमा हो, कुम्हरा के घर से माटी के कलशा दिलाई देहू हो, पिया जी पियर पियर चुनरी दिलाई देहु हो, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय जैसे छठ गीत भी गाये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजन कुमार ने कैसियो पर, राकेश कुमार ने हारमोनियम पर, भोला कुमार ने नाल पर, राजन तृतीय ने खंजरी पर और रविंद्र कुमार मिश्रा कुमार ने तबला पर संगत किया. मंच संचालन अनिता सिन्हा और सौमिल श्री ने किया. कार्यक्रम के दौरान विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा, नरेश कुमार, अमन कुमार कुशवाहा, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version