फुलवारीशरीफ : कुरथौल की ज्वेलरी दुकान में डाका, दो लाख के गहने लूटे
फुलवारीशरीफ : सात आठ की संख्या में डकैतों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान में डकैती करके डेढ़ से दो लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. डकैती का विरोध किया तो दुकानदार के पिता को पिस्टल की बट से मार दिया, जिस कारण उनको हल्की चोट लगी है. डकैत बाइक पर […]
फुलवारीशरीफ : सात आठ की संख्या में डकैतों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान में डकैती करके डेढ़ से दो लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. डकैती का विरोध किया तो दुकानदार के पिता को पिस्टल की बट से मार दिया, जिस कारण उनको हल्की चोट लगी है.
डकैत बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए यादवचक की ओर भाग निकले. डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह घटना रविवार की रात आठ साढ़े आठ के आसपास परसाबाजार थाने के कुरथौल दरियापुर रोड स्थित रामाशीष मार्केट के मां अंबे ज्वेलर्स दुकान में हुई.
इस संबंध में दुकानदार दीपक सोनी ने बताया कि तीन चार बाइक से सात आठ की संख्या में डकैत आये थे. तीन चार दुकान में घुसे और पिस्टल दिखा कर डेढ़ से दो लाख रुपये के गहने और नकद लेकर फरार हो गये. नकद कितने की लूट है यह अभी बता नहीं सकते. विरोध करने पर डकैतों ने पिता भीषण प्रसाद को पिस्टल से मार कर घायल कर दिया.
डैकतों ने धमकी दी की अगर शोर गुल करोगे तो गोली मार देंगे. डकैत फरार होते समय मेरे भाई मनोज कुमार की चैन, मोबाइल और बगल के दुकानदार भोला का मोबाइल लूट कर फरार हो गये. दीपक सोनी ने बताया कि इससे पूर्व भी उनकी दुकान में चोरों ने शटर उखाड़ कर लाखों के गहने चोरी कर चुके हैं.
इस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ गया है. सभी डकैतों की उम्र 33 से 25 के बीच की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.