पटना सिटी बस सेवा को मिला कमांडेबल इनीशिएटिव अवार्ड
पटना : नागपुर के चिटनवीस सेंटर में आयोजित 11वें अर्बन मोबेेेलिटी इंडिया कांफ्रेंस में रविवार को पटना सिटी बस सेवा को कमांडेबल इनीशिएटिव अवार्ड दिया गया. इसे परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बीएसआरटीसी की ओर से ग्रहण किया. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा बेस्ट सिटी बस अवार्ड श्रेणी में यह […]
पटना : नागपुर के चिटनवीस सेंटर में आयोजित 11वें अर्बन मोबेेेलिटी इंडिया कांफ्रेंस में रविवार को पटना सिटी बस सेवा को कमांडेबल इनीशिएटिव अवार्ड दिया गया. इसे परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बीएसआरटीसी की ओर से ग्रहण किया. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा बेस्ट सिटी बस अवार्ड श्रेणी में यह अवार्ड दिया जाता है.
पिछले पखवाड़े सचिव संजय अग्रवाल के द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट ‘फ्रॉम जीरो टू सेंचुरी अप : ए न्यू सरप्राइज इन पटना सिटी बस’ का इस अवार्ड के लिए चयन पटनावासियों के लिए इस बस सेवा की उपयोगिता को देखते हुए किया गया था. शहर के छह अलग-अलग रूटों में चलने वाले पटना सिटी बस सेवा के 88 बसों से यात्रियों को काफी सुविधा हुई है और आने जाने का खर्च घटा है. केवल छह महीने के परिचालन अवधि में 50 लाख यात्रियों ने इसका लाभ उठाया है.