दानापुर : बैठक स्थगित, नाराज पार्षदों ने दिया धरना

दानापुर : छावनी परिषद के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित शनिवार को विशेष बोर्ड बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. इसके विरोध में रविवार को पार्षदों ने परिषद कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गये हैं. धरने पर बैठीं पार्षद रजिया सुल्तान की तबीयत खराब होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 9:18 AM

दानापुर : छावनी परिषद के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित शनिवार को विशेष बोर्ड बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. इसके विरोध में रविवार को पार्षदों ने परिषद कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गये हैं.

धरने पर बैठीं पार्षद रजिया सुल्तान की तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए अस्पताल में उपचार कराया गया. धरने पर बैठे पार्षद उमेश कुमार, इंद्रल प्रसाद, मधु गुप्ता व आशा देवी ने बताया कि परिषद उपाध्यक्ष सह बिहार व झारखंड सब एरिया मुख्यालय डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एके यादव ने वर्तमान उपाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा दिये गये दो पार्षदों के फर्जी हस्ताक्षर युक्त वाले आवेदन के आधार पर बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी है. जो न्याय संगत नहीं है.
पार्षदों ने बताया कि परिषद के सात में से पांच पार्षदों का समर्थन होने के बाद भी बोर्ड की बैठक नहीं करायी जा रही है. पार्षदों ने परिषद अध्यक्ष पर साजिश के तहत पक्षपात के तहत बोर्ड की बैठक की तिथि नहीं घोषित की जा रही है. मुख्य अधिशासी पदाधिकारी ने बताया कि परिषद अध्यक्ष द्वारा बैठक के लिए अभी तक कोई सूचना नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version