पटना : पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप सेन के निधन पर शोकसभा आयोजित
पटना : प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप सेन के निधन के बाद रविवार को कई संस्था व एसोसिएशन की ओर से शोक सभा आयोजित की गयी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से अलग-अलग जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया गया. आइएमए बिल्डिंग में आयोजित सभा में डॉ सहजानंद […]
पटना : प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप सेन के निधन के बाद रविवार को कई संस्था व एसोसिएशन की ओर से शोक सभा आयोजित की गयी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से अलग-अलग जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया गया. आइएमए बिल्डिंग में आयोजित सभा में डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है कि डॉ दिलीप सेन जैसे महान डॉक्टर का जन्म हुआ.
आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग के विकसित करने का श्रेय डॉ दिलीप सेन को जाता है. वहीं लेबोरेटरी एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि सेन हमेशा टेक्नोलॉजिस्ट की भलाई के बारे में हमेशा सोचा करते थे.