पटना : दीपावली व छठ को लेकर अतिरिक्त बसों का परिचालन

पटना : दीपों का पर्व दीपावली व लोक आस्था का महान पर्व छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का परिचालन होगा. परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का परिचालन शुरू कर रहा है. लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए नजदीक शहरों के चलनेवाली बसों के ट्रिप बढ़ाये जायेंगे. सभी अतिरिक्त बसें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 9:28 AM
पटना : दीपों का पर्व दीपावली व लोक आस्था का महान पर्व छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का परिचालन होगा. परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का परिचालन शुरू कर रहा है. लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए नजदीक शहरों के चलनेवाली बसों के ट्रिप बढ़ाये जायेंगे. सभी अतिरिक्त बसें पूजा परमिट लेकर चलेगी. इसमें पीपीपी मोड पर चलनेवाली बस शामिल है.
छठ पर्व को मनाने के लिए बाहर रह रहे लोग अपने घर वापस आते हैं. यह संख्या बड़ी तादाद में रहती है. ऐसे लोगों का आने का सिलसिला दीपावली के पहले से शुरू हो जाता है. परिवहन निगम अतिरिक्त बस चला कर यात्रियों को सुविधा मुहैया करा रहा है. निगम की बसों के अलावा पीपीपी मोड पर बसों का परिचालन हो रहा है. परिवहन निगम छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को लेकर पहले से चल रहे बसों के अलावा विभिन्न मार्ग पर अतिरिक्त बस चलायेगा. इसके अलावा कम दूरी में चलने वाले निगम की बसों का ट्रिप बढ़ाया जायेगा. ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.
जाने की दिख रही जल्दबाजी : दीपावली में लोगों को अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी देखने में बन रही है. मीठापुर बस पड़ाव में बसों की पर्याप्त संख्या के बाद भी भीड़ को लेकर बस कम पड़ रहा है.बस में जगह नहीं मिलने पर छत पर बैठ कर लोग जाने को तैयार हैं.
बस ऑनर कमाई के चक्कर में नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. नाइट सर्विस की बस में पहले से एडवांस बुकिंग को लेकर सीट नहीं मिल रहा है. इसका फायदा बस संचालक उठा रहे हैं. टू वाइ टू बस में बेंच पर यात्रियों को बैठा कर बस संचालक ले जा रहे हैं, जबकि भाड़ा सीट का लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version