पटना : दीपावली-कालीपूजा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
पटना : दीपावली और कालीपूजा काे लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. सभी जिलों में 3032 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. जरूरत के अनुसार और भी बल तैनात किया जायेगा. त्योहार पर सघन तलाशी अभियान चलाया जायेगा. संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी होगा. सीसीटीवी से निगरानी की […]
पटना : दीपावली और कालीपूजा काे लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. सभी जिलों में 3032 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. जरूरत के अनुसार और भी बल तैनात किया जायेगा. त्योहार पर सघन तलाशी अभियान चलाया जायेगा. संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी होगा. सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रदेश के सभी बड़े होटलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों आदि पर नियमित चेकिंग चलायी जायेगी. यात्रियों को भी जागरूक किया जायेगा. अवांछित लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है.
थानावार सूची बनाकर बांड भरवाये जा रहे हैं ताकि कोई किसी भी तरह की अराजकता न कर सकें. भीड़ नियंत्रण करने के लिये मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. एडीजीपी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा िक दुर्गा पूजा और दशहरा शांति के साथ संपन्न हुआ. काली पूजा और दीपावली को लेकर तैयारी पूरी है.
पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. सभी अलर्ट हैं. सभी एसएसपी और एसपी के साथ एक वीडियो कान्फेंसिंग की जा चुकी है. त्योहार से पहले एक और की जायेगी. महत्वपूर्ण एरिया चिहि्नत कर लिये गये हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये हमने सभी जरूरी इंतजाम किये हैं.