17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड” से सम्मानित होंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

दुबई : गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने और कई प्रतिभाशाली छात्रों के जीवन को रोशन करने के लिए इस हफ्ते दुबई में पुरस्कृत किया जायेगा. मालाबार समूह की प्रमुख कंपनी ‘मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स’ आठ नवंबर को 45 वर्षीय कुमार को ‘ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित […]

दुबई : गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने और कई प्रतिभाशाली छात्रों के जीवन को रोशन करने के लिए इस हफ्ते दुबई में पुरस्कृत किया जायेगा.

मालाबार समूह की प्रमुख कंपनी ‘मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स’ आठ नवंबर को 45 वर्षीय कुमार को ‘ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित करेगी. मालाबार समूह के सह-प्रमुख पी ए इब्राहिम हाजी ने बताया, ‘आनंद कुमार को सम्मानित करने में हमें गर्व होगा, जिन्होंने अपने अर्थपूर्ण नवीन पहल से कई लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाये हैं. आनंद कुमार का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान पथप्रदर्शक रहा है.’

उन्होंने बताया कि कुमार का नाम विश्वभर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे 100 नामों की सूची में से चुना गया है. इन 100 लोगों के नाम तीन महीने के शोध और विचार-विमर्श के बाद सूची में शामिल किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें