राबड़ी आवास पर ऐश्वर्या करती रही इंतजार, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बोधगया से निकले तेज प्रताप
पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा. खुद तेज प्रताप इस मामले में हो रही सुलह की कोशिशों से दूर भाग रहे हैं. सोमवार को भी तेज प्रताप दिनभर बोधगया के एक होटल […]
पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा. खुद तेज प्रताप इस मामले में हो रही सुलह की कोशिशों से दूर भाग रहे हैं. सोमवार को भी तेज प्रताप दिनभर बोधगया के एक होटल में बिताने के बाद शाम को सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कहीं रवाना हो गये. उनके वाराणसी के रास्ते फिर वृंदावन जाने की बात कही जा रही है.
रांची में पिता लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद रविवार को लौटने के क्रम में तबीयत बिगड़ने पर वह बोधगया के एक होटल में रुक गये थे. उनके सोमवार को पटना पहुंचने की उम्मीद थी. लेकिन, होटल से ही तेज प्रताप के इस तरह अचानक गायब होने से लालू परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ गयी है. खासकर उनकी सेहत को लेकर अधिक चिंताएं हैं. सोमवार को पटना में राबड़ी आवास पर दिन भर उनका इंतजार होता रहा. परिवार के सदस्यों ने दिन में उनसे कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. बोधगया से सुरक्षाकर्मियों को वापस पटना बुला लिया गया है.
राबड़ी आवास पर ही रह रहीं ऐश्वर्या
कोर्ट में तेज प्रताप द्वारा तलाक की अर्जी देने के बाद शुक्रवार की शाम से ऐश्वर्या राबड़ी आवास पर ही रह रही हैं. दोनों परिवार के अभिभावकों का प्रयास है कि साथ बैठा कर पति-पत्नी के बीच मतभेदों को दूर किया जाये, लेकिन तेज प्रताप लगातार घर से दूर चल रहे हैं. तलाक की अर्जी फाइल करने के बाद तीन दिन से उनका प्रवास बोधगया और रांची में ही हो रहा है.
फीकी हुई त्योहार की खुशियां
लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद फीकी पड़ी परिवार की खुशियों पर तलाक के लिए तेज प्रताप की अर्जी ने ग्रहण लगा दिया है. सोमवार को धनतेरस होने के बावजूद राबड़ी आवास में उदासी छायी रही. तेज प्रताप के घर न लौटने के निर्णय से दीवाली की खुशियां भी सिमटती दिख रही हैं. घर से लेकर परिवार के किसी सदस्य के चेहरे पर दीवाली की रौनक के बजाय उदासी पसरी दिख रही है.
छठकरनेको तैयार राबड़ीको नहीं मिलरहा तेज प्रताप का साथ
परिवार से जुड़े राजद सूत्रों की मानें तो पिछले साल की तरह राबड़ी इस बार अब तक छठ करने को तैयार हैं, लेकिन उनको लालू प्रसाद के साथ ही तेज प्रताप का भी साथ नहीं मिलेगा. बेटियों के सहयोग से अब तक छठ करती आयीं राबड़ी देवी को इस छठ पर्व में बहू का सुख नसीब होना था, लेकिन तलाक के लिए तेज प्रताप की अर्जी ने उनसे यह खुशी छीन ली. लालू परिवार में साल 2016 में छठ नहीं हुआ था. उस वक्त राबड़ी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि बेटियों की शादी हो जाने के बाद इस पर्व में उनका हाथ बंटाने वाला कोई नहीं है.