पटना : लाठीचार्ज के लिए माफी मांगें नीतीश : तेजस्वी

पटना : राजभवन मार्च पर निकले युवा राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. सोमवार को ट्विट करते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं, सीएम किस जुबान से गांधी, लोहिया और जेपी का नाम लेते हैं? जो इंसान मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 8:32 AM
पटना : राजभवन मार्च पर निकले युवा राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. सोमवार को ट्विट करते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं, सीएम किस जुबान से गांधी, लोहिया और जेपी का नाम लेते हैं?
जो इंसान मौसम बदलने से पहले गठबंधन व सहयोगी बदलता हो उससे किसी नीति, सिद्धांत और विचार की अपेक्षा करना खुद को धोखा देना है. रोजगार मांग रहे युवाओं पर किये गये लाठीचार्ज के लिए नीतीश माफी मांगें. उन्होंने कहा कि सरकार ने लाठीचार्ज कर लोकतंत्र को शर्मसार किया है. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो.

Next Article

Exit mobile version