पटना : घर में महाभारत चल रहा, तेजस्वी यादव बाहर निशाना साध रहे : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि अपनी बेनामी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव की अंतरात्मा आज तक नहीं जगी है. घर में महाभारत चल रहा है और वे अर्जुन बनकर बाहर निशाना लगाने निकले हैं. तेजस्वी को घर में लगी आग को बुझाने का […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि अपनी बेनामी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव की अंतरात्मा आज तक नहीं जगी है. घर में महाभारत चल रहा है और वे अर्जुन बनकर बाहर निशाना लगाने निकले हैं. तेजस्वी को घर में लगी आग को बुझाने का जुगाड़ करना चाहिए. घर की आग किसी दमकल से बुझने वाली नहीं है. लालू परिवार के 15 साल के शासनकाल में बिहार की सड़कों पर आतंक का जो मंजर बिहार की जनता ने झेला था उसे आप लोगों ने फिर से ताजा कर दिया है.