पटना : नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन पर कार्यशाला, विजय चौधरी बोले, प्रश्न ऑनलाइन भेजने लगे हैं सदस्य
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि बिहार विधानमंड नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नीभा) लागू करने में देश में नजीर बनेगा. इस दिशा में काम शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के लिए सदस्य अपना प्रश्न आॅनलाइन भेजने लगे हैं. रविवार को भी कई सदस्यों ने आॅनलाइन अपने प्रश्न भेजे […]
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि बिहार विधानमंड नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नीभा) लागू करने में देश में नजीर बनेगा. इस दिशा में काम शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के लिए सदस्य अपना प्रश्न आॅनलाइन भेजने लगे हैं. रविवार को भी कई सदस्यों ने आॅनलाइन अपने प्रश्न भेजे हैं.
सिर्फ बिहार विधानसभा की नियमावली में सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल करने का प्रावधान है. वे सोमवार को बिहार विधानमंडल में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन लागू करने के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि बिहार ने काफी पहले ही विधानमंडल में आॅनलाइन व्यवस्था के लिए पहल की थी. दोनों सदनों के सचिवालय इसके लिए तत्पर हैं कि जल्द यह व्यवस्था लागू हो जाये. उन्होंने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव को भरोसा दिलाया कि हिंदी भाषी इलाके में संसाधनों की भले ही कमी हो, लेकिन यहां के अधिकारियों व कर्मियों की काबिलियत में कमी नहीं है. बिहार ई-विधान लागू करने में पीछे नहीं रहेगा.
आधारभूत सुविधा है उपलब्ध : हारूण
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद ने कहा कि परिषद सचिवालय में ऑनलाइन प्रश्न की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ई-विधान कोषांग के गठन की शुरुआत हुई है. परिषद सचिवालय में भी डिजिटल आधारभूत सुविधा उपलब्ध है. इसके पहले केंद्रीय संसदीय कार्य विभाग के सचिव सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने विस्तार से नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन-वन एप्लीकेशन’ को ध्यान में रखते हुए नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन को तैयार कराया गया है. अभी देश के अलग-अलग विधनसभा सचिवालय, लोकसभा एवं राज्यसभा में अलग-अलग साॅफ्टवेयर पर अपनी डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया अपनाये हुए हैं. इससे एक प्रदेश की सूचना और दूसरे प्रदेश की सूचना के साथ तारतम्य नहीं रह पाता है. क्योंकि, सबकी तकनीक प्रणाली अलग-अलग है. लेकिन, नेभा में एक ही सॉफ्टवेयर से देश की सभी विधानसभा की सूचना प्रणाली को एक करने का प्रयास किया गया है.
नेभा मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट, आईपैड आदि सभी गजट में समान रूप से चल सकता है. इसमें ई-बुक फोरमेट भी बनाया गया है. इस अवसर पर राज्य के संसदीय कार्य विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद, सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह भी मौजूद थे. विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.