पटना : छत्तीसगढ़ में जदयू के 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, चार का नामांकन रद्द
एक का पर्चा समय पर नहीं भरा जा सका पटना : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जदयू के 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. पार्टी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया था़ लेकिन, दूसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन एक उम्मीदवार निर्धारित […]
एक का पर्चा समय पर नहीं भरा जा सका
पटना : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जदयू के 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. पार्टी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया था़
लेकिन, दूसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन एक उम्मीदवार निर्धारित समय तक अपना नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं कर पाये़ वहीं, चार सीटों पर जदयू उम्मीदवार का पर्चा नामांकन पत्रों की जांच के दौरान रद्द हो गया़ अब पार्टी के पंद्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. इनमें पहले चरण में खुज्जी और केशकाल सुरक्षित सीट तथा दूसरे चरण में 13 सीटें रह गयी है़ं
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ में तन्मयता से चुनाव में उतरेगी़ वरिष्ठ नेताओं की टीम चुनाव प्रचार के लिए भी जायेगी़ राज्य में पहले चरण में राज्य की 18 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और दूसरे चरण में 72 सीटों पर चुनाव कराये जाने हैं. जदयू ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, उनमें से 13 पर भाजपा के विधायक हैं. दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है़ जदयू की 15 सीटों में चार अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं.
उम्मीदवार चयन में पार्टी ने सभी वर्गों को तरजीह दी है़ जदयू ने छत्तीसगढ़ में अधिकतर अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीटों पर अपने उम्मीदवार दिये हैं. प्रदेश में 29 सीटें अनुसूचित जन जाति के लिए सुरक्षित है़ं केशकाल सुरक्षित सीट पर पार्टी ने बिंदेश राना को उम्मीदवार बनाया है़ कोंडागांव जिले की यह सीट फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है़
2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के संतराम नेताम को जीत मिली थी़ कांग्रेस ने इस बार भी उन्हें उम्मीदवार बनाया है़ केशकाल में पहले चरण में 12 नवंबर को वोट डाले जायेंगे़ यहां भाजपा ने हरिशंकर नेताम को उम्मीदवार बनाया है़ इस सीट पर भाकपा, आप और बसपा के भी प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. खुज्जी सीट पर पार्टी ने सुरेंद्र सिंह पर दावं आजमाया है़
यह सीट भी कांग्रेस के कब्जे में रही है़ आदिवासी बहुल इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जदयू का प्रचार अभियान तेजी पर है़ प्रदेश प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू यहां बिहार की शराबबंदी जैसे सामाजिक आंदोलनों को मुद्दा बना रहा है.
दूसरे चरण में कसडोल की सीट पर सहदेव दांडेकर, बेमेतरा सीट पर डा चुरावन साहू, साजा से रोहित सिन्हा, जाजगीर से शिवभानू सिंह, पामगढ़ सुरक्षित से नंदकुमार चौहान, मनेंद्र गढ़ से डा फ्लोरेंस लाइटिंगल, रायपुर दक्षिण से जागेश्वर प्रसाद तिवारी, विलासपुर से शिवशंकर साहू, बेलतरा से रमेश कुमार साहू, कुरूद सीट से रघु साहू, रामानुज गंज से जयलाल लकड़ा, रायगढ़ से रविशंकर पटेल और प्रेमनगर से मालती रजवाड़े को जदयू ने उम्मीदवार बनाया है़