सीतामढ़ी : ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में दो की मौत
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गाढ़ा टकौर-थुम्मा के पास मंगलवार की सुबह ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और एक बच्ची समेत सात लोग जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान जिले के सोनबरसा थाने के फतेहपुर निवासी मो जमील अख्तर के पुत्र सेराज अख्तर व बथनाहा थाने के […]
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गाढ़ा टकौर-थुम्मा के पास मंगलवार की सुबह ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और एक बच्ची समेत सात लोग जख्मी हो गये.
मृतकों की पहचान जिले के सोनबरसा थाने के फतेहपुर निवासी मो जमील अख्तर के पुत्र सेराज अख्तर व बथनाहा थाने के चिरैया गांव निवासी सुखदेव चौधरी के पुत्र रामप्रवेश चौधरी के रूप में हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है.