पटना : सभी विभागों को अतिरिक्त राशि खजाने में जमा कराने का निर्देश
पटना : वित्त विभाग ने राज्य में वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने और सरकारी खजाने की स्थिति को दुरुस्त बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि वे अपने यहां खोले गये सभी बैंक […]
पटना : वित्त विभाग ने राज्य में वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने और सरकारी खजाने की स्थिति को दुरुस्त बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि वे अपने यहां खोले गये सभी बैंक खातों की गहन समीक्षा करें. बेहद जरूरी खातों को छोड़ कर अन्य सभी खातों को तुरंत बंद कर इनमें रखे रुपये को सरकारी खजाने में जमा कराएं. खजाने से रुपये निकालकर बैंक खातों में रखने की स्थिति से परहेज करें.
वित्त विभाग ने इस बात को लेकर कड़ी आपत्ति भी दर्ज करवायी है कि बिना वित्त विभाग से अनुमति लिये ही बड़ी संख्या में बैंक खाते खोलकर उनमें विभागों ने अपने स्तर से ही पैसे जमा करा दिये हैं. ऐसे सभी खातों को तुरंत बंद कर इनमें जमा पैसे को वापस खजाने में जमा कराएं. विभाग ने कहा है कि इससे पहले भी इससे संबंधित आदेश विभागों को जारी किये गये हैं. उनका अनुपालन पूरी सख्ती से करने के लिए कहा गया है.
वित्त विभाग के अनुसार कुछ मामलों में यह देखा गया है कि एक ही योजना या अन्य शीर्ष की राशि को अनेक बैंक खातों में विभाजित कर रखा गया है. जबकि, कुछ मामलों में विभिन्न शीर्ष की राशि को एक ही बैंक खाते में रखा गया है. इस तरह से सभी बैंक खातों को आपस में मिला दिया गया है.
इससे किस मद की कौन सी राशि है, इसका सही से पहचान नहीं हो पा रहा है. विभागों को पहले से जारी इससे संबंधित उचित मार्गदर्शन का पालन करने के लिए कहा गया है. सभी विभागों से कहा गया है कि वे एक लिस्ट तैयार करें, जिसमें किस बैंक खाते में कितनी राशि रखी गयी है, उसका स्पष्ट रूप से उल्लेख करें.