पटना : सीआईएमपी में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

पटना : चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआईएमपी) में 2017-19 बैच के सभी स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो गया. सत्र समाप्त होने में अभी छह महीना बाकी है. सत्र समाप्त होने के बाद सभी स्टूडेंट्स विभिन्न कंपनियों में अपना योगदान देंगे. इसमें 15 लाख रुपये के सर्वाधिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट हुआ. औसत पैकेज सात लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 9:36 AM
पटना : चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआईएमपी) में 2017-19 बैच के सभी स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो गया. सत्र समाप्त होने में अभी छह महीना बाकी है. सत्र समाप्त होने के बाद सभी स्टूडेंट्स विभिन्न कंपनियों में अपना योगदान देंगे. इसमें 15 लाख रुपये के सर्वाधिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट हुआ. औसत पैकेज सात लाख रुपये का रहा.
सीआईएमपी के स्टूडेंट्स बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, एफएमसीजी, डेयरी, ऐवियेसन और एयरोस्पेस तथा डेवलेपमेंट जैसे सेक्टर में चयनित हुए हैं. इन सेक्टर्स में उन्हें सेल्स, विपनन, मानव संसाधन, वित्त और व्यापार विश्लेषण जैसे विभागों में काम करना होगा. संस्थान के विद्यार्थियों में 45 प्रतिशत लड़कियां है, जो बिहार के लिए गर्व का विषय है.
यह जानकारी सोमवार को सीआईएमपी के निदेशक डॉ वी मुकुंदा दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग एवं समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए डॉ वी मुकुंदा दास ने कहा कि अनेक विषम परिस्थितियों के होते हुए संस्थान ने यह स्थान प्राप्त किया है.

Next Article

Exit mobile version