पीएमसीएच के कॉटेज से हटा छात्रों का कब्जा
पटना़ पीएमसीएच के पैरा मेडिकल छात्रों ने सोमवार को कॉटेज खाली कर दिया. दो दिनों से कब्जा जमाये छात्रों ने तीसरे दिन प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा की मौजूदगी में कॉटेज को खाली किया. कॉटेज खाली करने के दौरान छात्र आक्रोशित दिख रहे थे. इधर अस्पताल प्रशासन ने कॉटेज बुक करने का आदेश जारी कर […]
पटना़ पीएमसीएच के पैरा मेडिकल छात्रों ने सोमवार को कॉटेज खाली कर दिया. दो दिनों से कब्जा जमाये छात्रों ने तीसरे दिन प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा की मौजूदगी में कॉटेज को खाली किया. कॉटेज खाली करने के दौरान छात्र आक्रोशित दिख रहे थे. इधर अस्पताल प्रशासन ने कॉटेज बुक करने का आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल तीन दिन से कॉटेज में कब्जा होने से उसकी बुकिंग बंद हो गयी थी. गंभीर मरीजों को रहने व इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि कॉटेज मरीजों की सुविधा के लिए है.
प्रिंसिपल पहुंचे कॉटेज खाली कराने : सोमवार को अपने ड्यूटी पर लौटे प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा के आने का अस्पताल प्रशासन व छात्र इंतजार कर रहे थे. मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रिंसिपल कब्जाधारी छात्रों के पास पहुंचे और तुरंत खाली करने का आदेश जारी किया. छात्र लगातार अलग से रहने के लिए रूम आदि अपनी मांग पर अडिग थे.
प्रिंसिपल ने 10 नवंबर को बैठक आयोजित करने की बात कह परेशानी खत्म करने का आश्वासन दिया, तो छात्रों ने कॉटेज खाली कर दिये. इधर छात्र-छात्राओं का कहना था कि अगर एफआईआर का फैसला वापस नहीं लिया गया, तो वे मानवाधिकार आयोग व महिला थाने की शरण लेंगे.