पटना : ओवरऑल चैंपियन न घोषित किये जाने पर पीयू ने जतायी आपत्ति
पटना : तीन कैटेगरी में विजेता होने के बाद भी तरंग प्रतियोगिता में पीयू के चैंपियन होने के बाद भी ओवरऑल चैंपियन नहीं घोषित किये जाने पर विवि ने राजभवन में आपत्ति दर्ज करायी है. विवि ने राजभवन में उक्त मामले की शिकायत की है. भागलपुर में एलएन मिश्रा मिथिला विवि के द्वारा गलत तरीके […]
पटना : तीन कैटेगरी में विजेता होने के बाद भी तरंग प्रतियोगिता में पीयू के चैंपियन होने के बाद भी ओवरऑल चैंपियन नहीं घोषित किये जाने पर विवि ने राजभवन में आपत्ति दर्ज करायी है. विवि ने राजभवन में उक्त मामले की शिकायत की है.
भागलपुर में एलएन मिश्रा मिथिला विवि के द्वारा गलत तरीके से स्वयं को ओवरऑल विजेता घोषित करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए विवि ने कहा है कि चैंपियन होने के लिए जो पांच कैटेगरी के प्रतियोगिताएं थीं, उनमें तीन में पीयू ने जीत दर्ज की़ जबकि, एलएन मिश्र विवि की ओर से उनमें सिर्फ एक कैटेगरी में जीत के बाद भी उसे ओवरऑल विजेता घोषित किया गया है.