पटना : मैनहोल में गिरने से निजी अस्पताल में भर्ती मरीज ने तोड़ा दम
पटना : गांधी मैदान के पास मेन खुले मैनहोल में गिरने से घायल मरीज ने सोमवार को दम तोड़ दिया. अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज ने आठ दिन तक चले लंबे इलाज के बाद उसकी मौत शहर के पीएमसीएच के पास एक निजी अस्पताल में हो गयी. परिजनों ने अस्पताल व मैनहोल […]
पटना : गांधी मैदान के पास मेन खुले मैनहोल में गिरने से घायल मरीज ने सोमवार को दम तोड़ दिया. अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज ने आठ दिन तक चले लंबे इलाज के बाद उसकी मौत शहर के पीएमसीएच के पास एक निजी अस्पताल में हो गयी. परिजनों ने अस्पताल व मैनहोल के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग के चलते जहां मरीज खुले मैनहोल में गिरा वहीं अस्पताल ने भी मौत के बाद इलाज का लंबा बिल थमा दिया. परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ हंगामा भी किया.
दरअसल सुनील कुमार नाम के एक मरीज एक नवंबर को घर जाते समय मैनहोल में गिर गये. इससे नाली का गंदा पानी उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर गया. मरीज के परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.