13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी आवास पर होता रहा तेज प्रताप का इंतजार, मीडिया के सवालों से बचने के लिए लगातार बदल रहे होटल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के मसले पर परिवार के लोगों से कोई बातचीत नहीं करना चाहते. शायद यही वजह है कि कोर्ट में अर्जी डालने के बाद पिछले पांच दिनों से वे लगातार घर से गायब चल रहे हैं. […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के मसले पर परिवार के लोगों से कोई बातचीत नहीं करना चाहते. शायद यही वजह है कि कोर्ट में अर्जी डालने के बाद पिछले पांच दिनों से वे लगातार घर से गायब चल रहे हैं. दीवाली के मौके पर मंगलवार को भी उनका 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर इंतजार होता रहा, लेकिन देर शाम तक वे नहीं पहुंचे.

सूत्रों की मानें तो सोमवार को बोधगया से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वृदांवन के लिए निकले तेज प्रताप ने मंगलवार को पूरे दिन भोले बाबा की नगरी वाराणसी में डेरा जमाये रखा. मंगलवार की सुबह-सुबह उनके वाराणसी में होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल रही. बताया जाता है कि मीडिया के सवालों से बचने के लिए वे लगातार होटल बदल रहे हैं. स्थानीय पत्रकारों ने जब उनसे बातचीत की तो वे भड़क गये. उन्होंने कहा कि मैं नहीं बल्कि पूरी मीडिया ही लापता हो गयी थी. उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल दागा कि आप से कोई पूछता है कि आप कहां जाते हैं और क्या करते हैं? आप लोगों से इसकी कोई जानकारी नहीं लेता है तो फिर हमसे ऐसे सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं?

मालूम हो कि तेज प्रताप शुक्रवार को तलाक की अर्जी डालने के बाद से ही घर नहीं लौटे हैं. इन पांच दिनों में तीन दिन उन्होंने बोधगया, एक दिन रांची और एक दिन बनारस में बिताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें