पटना : बिहार इप्टा के अध्यक्ष मंडल के साथी और वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता अशोक पाठक के निधन पर इप्टा ने शोक व्यक्त किया है और उनके निधन से इप्टा आंदोलन को गहरी क्षति हुई है.
बिहार में इप्टा आंदोलन के सक्रिय साथी और बेगूसराय में इप्टा के संस्थापकों में एक अशोक पाठक का विगत पांच नवंबर देहांत हो गया. विगत माह से स्वर्गीय पाठक ब्रेन हैम्ब्रेज के कारण बीमार थे. इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने बताया कि अशोक संघर्षशील और जुझारू व्यक्ति थे.
अस्वस्थ रहते हुए भी उन्होंने सदैव ही देश, समाज, इप्टा और प्रलेस के बारे में चर्चा करते रहे. इप्टा अपने सजग, कर्मठ और सृजनशील साथी के निधन पर मर्माहत है.उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पाठक की आकर्षक एवं प्रभावशाली आवाज और बेहतरीन अभिनय उनकी पहचान थी.
अख्तर ने बताया कि बेगूसराय इप्टा के स्थापना के बाद जिले भर के कलाकारों को जोड़ने में इनकी भूमिका अग्रणी रही. खगड़िया एवं समस्तीपुर में इप्टा इकाइयों की स्थापना और स्थानीय कलाकारों को वैचारिकता से लैस करने के प्रयास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.