पटना : चालू वित्तीय वर्ष में दूसरे एम्स का शिलान्यास

दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए केंद्र को भेजा गया है प्रस्ताव पटना : पीएमसीएच को विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद अब राज्य सरकार सूबे में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए सक्रिय हो गयी है. बताया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य सरकार पर दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 9:08 AM
दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए केंद्र को भेजा गया है प्रस्ताव
पटना : पीएमसीएच को विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद अब राज्य सरकार सूबे में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए सक्रिय हो गयी है. बताया जा रहा है कि केंद्र ने राज्य सरकार पर दूसरे एम्स के लिए प्रेशर बढ़ा दिया है. चालू वित्तीय वर्ष में ही दूसरे एम्स का शिलान्यास हो जायेगा. अगर केंद्र ने सहमति जता दी तो दरभंगा में राज्य का दूसरा एम्स बनेगा. पहले भागलपुर के मान की चर्चा थी, लेकिन झारखंड के देवघर में एम्स का निर्माण हो रहा है.
भागलपुर और देवघर की दूरी सौ किलोमीटर के करीब है. वहीं, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पास पर्याप्त जमीन है. साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में पीएमसीएच सहित पांच और नये मेडिकल काॅलेज के भवन का भी शिलान्यास होना है. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी कर रहा है.
मुख्य सचिव तीन बार इसकी समीक्षा कर चुके हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पहले ही बजट में राज्य में एक और एम्स की सौगात दी थी. तभी से यह मामला जमीन को लेकर अटका हुआ था. कभी भागलपुर की चर्चा होती तो कभी सीवान, कभी बक्सर और कभी मुजफ्फरपुर की. लेकिन, जमीन के अधिग्रहण नहीं होने के कारण मामला दबा ही रहा.
नीतीश कुमार जब एनडीए में शामिल हुए तो राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस दिशा में सक्रिय हुई. एम्स निर्माण के लिए करीब 200 एकड़ जमीन चाहिए. बताया जा रहा है कि डीएमसीएच के पास पर्याप्त जमीन है. चूंकि यह सरकारी जमीन है इसलिए अधिग्रहण करने की जरूरत भी नहीं होगी. सरकार जमीन सीधे स्थानांतरित कर देगी. जमीन राज्य सरकार को देनी है. सोमवार को मुख्यसचिव दीपक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ इस संबंध में बैठक की थी. बिहार सरकार ने दरभंगा के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है. अभी राज्य में एक एम्स पटना में है. दरभंगा में एम्स होने से कोसी, मिथिलांचल और तिरुहुत के लोगों को लाभ होगा. नेपाल के लोगों को भी लाभ होगा. दरभंगा फोर लेन से जुड़ा हुआ है, इसलिए आवागमन की सुविधा है. जल्द ही यहां हवाई सेवा भी शुरू होने वाली है.
पीएमसीएच में भी होगा भवन का निर्माण
चालू वित्तीय वर्ष में पीएमसीएच सहित जमुई, समस्तीपुर, बक्सर, पूर्णिया, वैशाली, छपरा और रहुई ( नालंदा) में भी मेडिकल कॉलेज के भवनों के शिलान्यास की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है.
सभी मेडिकल काॅलेज के लिए 20 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. जमुई और समस्तीपुर में तो जमीन चिह्नित भी हो गयी है. इन सभी नये मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पीएमसीएच के भवन निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी. चालू वित्तीय वर्ष में इसका शिलान्यास होगा.

Next Article

Exit mobile version