पटना : नवंबर में सत्र के दौरान पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट
पटना : 26 नवंबर से विधानमंडल का सत्र शुरू होगा, जो 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान राज्य का दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जायेगा. इसके करीब 12 हजार करोड़ के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वित्त विभाग के स्तर पर इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी […]
पटना : 26 नवंबर से विधानमंडल का सत्र शुरू होगा, जो 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान राज्य का दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जायेगा. इसके करीब 12 हजार करोड़ के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
वित्त विभाग के स्तर पर इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी विभागों से एक नवंबर तक अपना-अपना योजना आकार का संभावित आकार भेजने के लिए कहा गया था. लेकिन, कई विभागों ने अपना प्लान ऑउट-ले नहीं भेजा है. इस वजह से अनुपूरक बजट का पूरा आकार तय नहीं हो पा रहा है. वित्त विभाग ने सभी संबंधित विभागों को सख्ती से आदेश दिया है कि वे जल्द से जल्द अपनी योजना से संबंधित मांग भेज दें.
ताकि अनुपूरक बजट तैयार किया जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया था, जो 19 हजार करोड़ का था. इसमें सात हजार करोड़ रुपये मुख्यमंत्री आकस्मिक निधि की राशि शामिल थी. इस बार आकस्मिक निधि की राशि शामिल नहीं होगी.